देखिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का घर
देखिए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का घर
सोफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के बारे में तो शायद ही कोई होगा जो न जानता हो और इसके मालिक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है। बिल गेट्स का परिवार वाशिंगटन में रहता है। इंक्स घर पहाड़ियों और वाशिंगटन झील के बीच मौजूद है।

यह बंगला करीबन 1.5 एकड़ में बना हुआ है। इस बंगले में 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 1 किचन, 1 स्विमिंग पूल, 2300 स्क्वायर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2500 स्क्वायर फीट में जिम बना हुआ है।

इस घर की खूबसूरती में नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अगर कोई भी इस बंगले की तस्वीर को देखेगा तो वह इसे 18वीं और 19वीं शताब्दी के बंगलों जैसा ही समझेगा। क्योंकि घर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं।

इस बंगले में 1500 स्क्वायर फीट का थियेटर भी है। जिसमे करीबन 20 लोगों का बैठेने का इंतजाम है। इस बंगले की खासियत यह है कि किसी भी सुरक्षाकर्मी के कदमों के दवाब से पता लगा सकता है कि घर में कितने लोग मौजूद है और वह बाहरी है या घरेलू।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ होम बिल्डर्स के अनुसार मध्यमवर्गीय अमेरिकियों से बिल गेट्स का घर करीबन 30 गुना ज्यादा बड़ा है। बिल गेट्स के घर की दीवारें भी हाईटेक हैं। घर की दीवारों पर ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे टच करके इसके आर्टवर्क को बदला जा सकता है। घर को देखने आने वाले लोगों के निरीक्षण के लिए उन्हें घर में घुसने से पहले एक माइक्रोचिप दी जाती है। ये चिप पूरे घर में सिग्नल भेजती है।

टच स्क्रीन आर्टवर्क – इस घर में आर्ट वर्क के लिए एक विशाल डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है। अगर आपको कोई भी आर्टवर्क पसंद नहीं आ रहा तो क्लिक करके आप उसे चेंज कर सकते हैं करीबन 80000 डॉलर की कीमत वाली यह मशीन आपको आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलेगी।

बंगले में 2,100 स्क्वेयर फीट में बनी एक आलीशान लाइब्रेरी है। इसे बनाने में 30 मिलियन डॉलर (लगभग 190 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं। इस घर को 300 मजदूरों ने मिलकर बनाया है। जिनमें से 100 इलेक्ट्रीशियन थे।

5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...