अपने लिए प्राइवेट जिम सामान ख़रीदे ,जिम सामान सिर्फ 1250/- रूपये मिल रहा है अमेज़न में
क्या घर के अंदर जिम बनाना आपका सपना है? एकांत में एक्सरसाइज करने की सुविधा क्या जिम आने जाने की मुश्किल को खत्म कर देगी? क्या घरेलू जिम होने से एक्सरसाइज़ नहीं करने के बहाने खत्म हो जाएंगे?
स्विटजरलैंड के फ्रेइनबाक में अपने नाम के ब्रैंडनैम पर पर्सनल ट्रेनिंग और जिम डिज़ाइन कंपनी चलाने वाले पास्कल बोलमान के मुताबिक घर में जिम होने से समय बचता है और प्राइवेसी बनी रहती है.
बोलमान कहते हैं, "एक्सरसाइज़ करने के लिए आपको आधे या फिर एक घंटे की जरूरत नहीं होती. कई बार आपके पास 10 और 15 मिनट का वक्त होता है. ये सुबह का वक्त हो सकता है या रात में खाने खाने से पहले का वक्त, जब आप वर्क आउट कर सकते हैं."
प्राइवेसी मिलती है
बोलमान आगे कहते हैं, "मेरे कई क्लाइंट अपने अपने कारोबार में जमे हुए हैं और हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं. उन्हें घर पर ट्रेनिंग करने के दौरान प्राइवेसी महसूस होती है."
लेकिन अगर आपने घरेलू जिम बनाने के लिए उपकरण खरीद लिए हैं तो क्या पूरा इस्तेमाल करते हैं? ये सवाल बेहद पुराना भले हो लेकिन इसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है, इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोग नहीं कहते हैं. ये वैसे लोग हैं जो बेडरूम में रखे ट्रेडमिल का इस्तेमाल कोट टांगने के लिए करते हैं.
जिम सामान सिर्फ 1250/- रूपये मिल रहा है अमेज़न में -
जी हां दोस्तों यदि आप घर में ही अपने लिए प्राइवेट जिम रखना चाहते है तो आपको सिर्फ 1250/- रूपये खर्च करना होगा , इस सामान को आप कैश ऑन डिलीवरी भी आर्डर कर सकते है | तो देर किस बात की अभी आर्डर करे नीचे दिए गये लिंक ओपन करके -
आर्डर करने के लिए नीचे दिए गये लिंक ओपन करे -
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...