अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुए contact नंबरों को ऐसे वापस पायें

Copyright Holder : depositphotos
स्मार्टफोन आने से लाइफ बहुत आसान हो गयी है | अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का कांटेक्ट नंबर याद रखने और उन्हें डायरी में नोट करके रखने का झंझट ही खत्म हो गया है | स्मार्टफोन आने से बहुत सारी समस्यायों का समाधान हुआ है , क्लिक किये हुए फोटो को एडिटिंग करना हो या ऑनलाइन लेन-देन करना हो , हर प्रकार की सुविधाएँ स्मार्टफोन में रहता है |
हर किसी के भी मोबाइल नंबर्स को स्मार्टफोन में ही सेव करके रखते हैं | इन मोबाइल नम्बरों में कोई नंबर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है | अगर आपके जरुरी कांटेक्ट नंबर गलती से डिलीट हो जाये तो आपकी हालत ही खराब हो जाएगी, है न ?
लेकिन टेंशन लेने की जरुरत नहीं क्योंकि हम बताने वाले है कि डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर्स को कैसे वापस पा सकते हैं -
ये स्टेप फॉलो करें -
- 1. अपने फोन से डिलीट कांटेक्ट नंबर्स को वापस पाने के लिए अपने स्मार्टफोन में जीमेल अकाउंट एड करना होगा |
- अब किसी का भी नंबर फोन में सेव करें तो जीमेल सेलेक्ट करके सेव करें |
- इसके बाद अगर कांटेक्ट नंबर्स डिलीट हो जाता है तो, वही जीमेल अकाउंट को PC में ओपन करें |
- PC में जीमेल अकाउंट ओपन होने के बाद Compose आप्शन के जस्ट ऊपर डाउन ऐरो के चिन्ह को क्लिक कीजिये |

- इसके बाद Contacts आप्शन को क्लिक करें , Contacts को क्लिक करते ही डिलीट किये हुए सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर दिखाई देने लगेगा |

तो यदि आपके स्मार्टफोन से कांटेक्ट नंबर्स डिलीट हो गए होंगे तो बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके पुनः वापस पा सकते है |
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...