क्या होता है फेसबुक में Poke का मतलब , अगर नहीं पता तो जानिए यहाँ

आज के ज़माने में शायद ही होई ऐसा व्यक्ति होगा जो फेसबुक यूज न करता हो | फेसबुक यूजर्स की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है | आपने कभी फेसबुक पर Poke देखा ही होगा मगर इसका उपयोग न जानने के कारण Poke का प्रयोग कभी नही किया होगा , वे लोग लोग पोक आप्शन को तो जरुर देखते है और कभी-कभी क्लिक भी कर देते हैं लेकिन उन्हें पोक का वास्तविक मतलब पता नहीं होता | बहुत से कम लोग है जो फेसबुक के Poke का मतलब जानते हो |
आइये जानते है फेसबुक में पोक का मतलब क्या होता है ?
वास्तव में फेसबुक में पोक करने का मतलब होता है कि आपको सपोर्ट की जरुरत है | जब किसी के पोस्ट में हम कमेंट नहीं कर पा रहें , लाइक नहीं कर पा रहें या कोई ऐसा वर्ड किसी को नहीं भेज पा रहें है तो हो सकता है फेसबुक ने आपको ये सब सुविधाए देने में ब्लाक कर दिया हो तो , इस स्थिति में अपने फेसबुक फ्रेंड को पोक करते है और उस फ्रेंड ने वापस आपको पोक बैक करता है तो फेसबुक को लगता है कि आपको सपोर्ट मिल रहा है फिर आपके उन सब सुविधाओ को बहाल कर देता है | जिसके बाद आप कमेंट, लाइक कर पाते हैं | फेसबुक में पोक का मतलब सिर्फ अपने फ्रेंड्स से सपोर्ट लेना होता है |
Poke कैसे करें ?

- किसी को पोक करने के लिए उसके प्रोफाइल पेज पर विजिट कीजिये ,
- फिर राईट साइड में 3 डॉट को क्लिक कीजिये ,
- अब पोक का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसे क्लिक कर दीजिये |
इस तरह से आपके फेसबुक दोस्त को पोक सेंड हो गया , जब वो आपको पोक बैक करेगा तभी आपको सपोर्ट मिल पायेगा और आप फिर से ब्लाक किये गए फीचर्स का यूज कर पाएंगे |
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...