क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
एकदिवसीय मैच ( ODI ) क्रिकेट का एक अंग है, जिसमें दो देशों के टीमें 50 ओवर का मैच खेलता है . आपको बता दें एकदिवसीय मैच को लिमिटेड ओवर इंटरनेशनल भी कहा जाता हैं . पहला एकदिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था . शुरूआती दौर में यह मैच 60 ओवर के खेले जाते थे मगर बाद में बदलकर 50 ओवर कर दिया गया . यहाँ क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाडी के नाम बताने वाले हैं .
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाडी-
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान ( 398 ODI मैच खेल चुके हैं. )

पाकिस्तान के सबसे धक्कड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अब तक 398 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं . इन्होने वर्ष 1996 से 2015 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं, जिसमें कुल 8064 रन बनाया .
कुमार संगकारा, श्रीलंका ( 404 ODI मैच खेल चुके हैं. )

संगकारा वर्ष 2000-2015 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के हिस्सा थे . इन्होने 404 एकदिवसीय मैच में कुल 14,234 रन बनाये हैं . जिसमें 25 बार शतक और उच्चतम स्कोर 169 रन रहा .
सनथ जयसूर्या, श्रीलंका ( 445 ODI मैच खेल चुके हैं. )

सनथ जयसुरिया श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान खिलाडी थे . इन्होने 445 एकदिवसीय मैच में 13,430 रन बटोरे हैं . अब तक ये 28 शतक जड़ चुके हैं और साथ ही साथ गेंदबाज होने के कारण 323 विकेट भी लपक चुके हैं .
महिला जयवर्धने, श्रीलंका ( 448 ODI मैच खेल चुके हैं. )

श्रीलंका की ओर से 448 एकदिवसीय मैच खेल चुके महिला जयवर्धने काफी अनुभवी खिलाडी हैं . इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन रहा, जिसमें 19 शतक शामिल हैं . कभी-कभी गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाए हैं, जिसके कारण 8 विकेट अपने नाम करने में सफल रहा .
सचिन तेंदुलकर, भारत ( 463 ODI मैच खेल चुके हैं. )

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, शायद ही कोई इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएं . इन्होने अब तक कुल 463 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें 49 शतक शामिल हैं. एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रेय भी सचिन को ही जाता है, सचिन ने अब तक ODI मैच में 18,426 रन बनाये हैं . इन्होने वर्ष 1989-2012 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे और अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे .
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...