इस हॉट परी को फिल्मों में लाने जा रहे हैं सलमान, जानिए कौन है ये
सलमान ने बॉलीवुड मे कई नये चेहरों को काम दिया है, हाल ही मे उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके एक लड़की को अयूष शर्मा की फिल्म मे लेने की बात कही है।
5000 रूपये पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.

दर असल सलमान ख़ान ने पहले ट्विटर पर इस लड़की की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था की उन्हे लड़की मिल गयी है।

लेकिन कुछ ही देर मे उन्होने सस्पेंस ख़त्म करते हुए एक और ट्वीट किया और बताया की आयुष शर्मा की नयी फिल्म 'Loveratri' के लिए अभिनेत्री मिल गयी है।

इस लड़की का नाम वरीना हुसैन है, ये भारतीय मॉडल हैं जो डेरी मिल्क के एड मे नज़र आ चुकी हैं। वरीना दिखने मे बेहद खूबसूरत हैं और सलमान को बेहद पसंद आई हैं। सलमान ने वरीना से पहले भी कई अभिनेत्रियों को बॉलीवुड फिल्मों मे काम दिलवाया है और खुद की फिल्मों मे भी काम दिया है।

5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...