Whatsapp 2017 killer ट्रिक्स , शायद ही जानते होंगे आप
whatsapp आज के समय में हर किसी के मोबाइल में इनस्टॉल रहता है , ऐसा कोई नही होगा जिसके मोबाइल में whatsapp न हो | इस आर्टिकल में व्हात्सप्प के लेटेस्ट ट्रिक्स के बारे में बताने वाले जिसे आप शायद ही जानते होंगे -
#TRICKS 1 - फॉन्ट स्टाइल चेंज करना |
व्हात्सप्प में आप भी मैसेज भेजते होंगे क्या आप जानते है कि इसका टेक्स्ट स्टाइल भी चंगे किया जा सकता है ,नही न ? तो नीचे पढ़े टेक्स्ट स्टाइल चंगे करने के ट्रिक्स बताये है ,
1. मोटा टेक्स्ट लिखना - अगर आप किसी को बोल्ड मोटे अक्षर में लिखकर भेजना चाहते है तो मैसेज बॉक्स में दो स्टार के बीच अपना टेक्स्ट टाइप करे और भेज दे ,
*अपना टेक्स्ट*
2. italic टेक्स्ट लिखना - इटैलिक टेक्स्ट के लिए मैसेज बॉक्स में दो (_) के बीच अपना टेक्स्ट टाइप करे और सेंड कर दे ,
_अपना टेक्स्ट _
2. कट टेक्स्ट लिखना - कट टेक्स्ट के लिए मैसेज बॉक्स में दो (~) के बीच अपना टेक्स्ट टाइप करे और सेंड कर दे ,
~अपना टेक्स्ट ~
#Tricks 2 - स्टार देना |
अगर ग्रुप में आये हुए किसी पसंदीदा मैसेज को ऐसी जगह रखना चाहते है जहा से वो मैसेज आसानी से मिल जाये तो उस मैसेज को आपको स्टार देकर रखना होगा ,
मैसेज को स्टार देने के लिए उस मैसेज पर long press करे फिर head में स्टार का symbol आएगा उस सिंबल को क्लिक करके स्टार दे सकते है , फिर starred messege में जाकर वो देख सकते है |
#Tricks 3 - नीला tick हटाना |
अगर आप चाहते है कि मै किसी का मैसेज पढू तो उसको पता न चले तो आप नीला टिक हटा दे ,
नीला टिक हटाने के लिए ये स्टेप फॉलो करे , व्हात्सप्प सेटिंग >अकाउंट>प्राइवेसी>read reciept को ऑफ कर दे |
#tricks 4 - Reply to Particular मैसेज |
मानलो व्हात्सप्प में कोई आपको बहुत सारा सवाल कर दिया है और आपको जवाब देना है तो आप जिस question का जवाब देते है उसे सेलेक्ट करके रिप्लाई आइकॉन पर क्लिक करे फिर अपना मैसेज लिखे , इस तरह से करने पर सामने वाले अच्छी तरह से पता चल जाता है कि कौन सा जवाब कौन से सवाल का है ...
#tricks 5 - Blank मैसेज करना |
कभी खाली मैसेज भेजने की कोशिश की है ? अगर हा तो आप खली मैसेज नही भेज पाए होंगे क्योंकि जब तक कुछ लिखा न जाये तब तक सेंड करने का आप्शन ही नही आता ,
अगर खाली मैसेज भेजना चाहते है तो दो ( ``` ) इस चिन्ह के बीचे ज्यादा से ज्यादा स्पेस छोड़कर खाली मैसेज भेज सकते है ,ऐसे टाइप करे और सेंड कर दे -
``` जितना ज्यादा स्पेस दे सकते हो दो ```
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...