अमेज़न पर मिल रहा है Xiaomi रेडमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 4A

Copyright Holder : OurSuccessPoint
रेडमी मोबाइल का नाम सुनते ही दिमाग में कुछ हलचल शुरू हो जाती है , आखिर क्यों न हो रेडमी मोबाइल सबसे ज्यादा मजबूती और सबसे ज्यादा फीचर प्रदान करने वाला स्मार्टफोन है | रेडमी ने अभी तक जितने मोबाइल लॉन्च किये है वो सभी पोपुलर हो चूका है | आपको ध्यानाकर्षण करा दे कि रेडमी मोबाइल वर्ष 2016 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन की श्रेणी में सबसे आगे रहा है |

Copyright Holder : OurSuccessPoint
मॉडल नाम -
अभी हाल ही में रेडमी मोबाइल कंपनी ने अपना नया मॉडल लॉन्च किया है उसका मॉडल का नाम है "Redmi 4A" |
पॉपुलैरिटी -
रेडमी 4A की बिक्री हाल ही में दो बार हो चुकी है और बिक्री शुरू होने के कुछ ही समय बाद उनका पूरा स्टॉक ख़त्म हो जाता है , आप इनकी पॉपुलैरिटी इसी बात पर लगा सकते है |

Copyright Holder : OurSuccessPoint
अमेज़न पर उपलब्ध -
आपको फिर से बता देना चाहते है कि रेडमी 4A की बिक्री अमेज़न पर शुरू हो चुकी है , यह मॉडल कम कीमत में उपलब्ध है , इसका मूल्य 5,999/- रूपये है | तो देर किस बात की ,अगर आपको मोबाइल की आवश्यकता है तो अमेज़न से इसका आर्डर जल्दी करे , यह आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन साबित होगा |

Copyright Holder : OurSuccessPoint
फीचर्स -
इसकी फीचर की बात करे तो इसकी बैक कैमरा 13 MP की है और फ्रंट कैमरा 5 MP की है जो पाँच प्रकार के लेंस से निर्मित है |
इसकी डिस्प्ले 5 इंच IPS कैपेसिटी टचस्क्रीन है जो full HD सपोर्ट करने योग्य है |
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v6.0 (मार्शमैलो) के साथ - साथ MIUI-8 से अपग्रेड है , जो यूजर को खास सुविधा प्रदान करता है |
यह 2GB रैम और 16GB रोम पर कार्य करेगा | इसकी बैटरी कैपेसिटी भी ताबड़तोड़ है जो कि 3120 mAh की है |
इसकी एक सिम 4G सपोर्ट करने वाली है और दूसरी सिम 3G,2G सपोर्ट करेगी |
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...