20 MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा Oppo R11 स्मार्टफोन
ओप्पो ने अपना नया मॉडल ओप्पो R11 लॉन्च करने वाला है | इस डिवाइस को फ़िलहाल कंपनी के अधिकारिक रिटेल पार्टनर ओप्पो शॉप में लिस्ट किया गया है | कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है | ओप्पो R11 को तीन कलर वेरियंट में पेश किया गया है - गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड | इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 400 EUR है |
ओप्पो R11 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD amoLED सरीन दी गयी है | यह नए क्वालकम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है | इसके आलावा फ़ोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है |
ओप्पो R11 फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सेल्फी कैमरा है जो कि 20 मेगापिक्सल से लैस है | इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | इसमें एक 20 मेगापिक्सल और एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है | यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है |इस स्मार्टफोन में 2900 mAh की बैटरी दी गयी है |
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...