इस मालवेयर से बचे रहें वरना बैंक खाता हो जायेगा खाली
जल्दी करो, एक टास्क पूरा करने पर 5000 रुपए मिल रहा है, पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करें.
अक्सर लोग अपने मोबाइल में अंधाधुंध ऐप्स डाउनलोड करते रहते हैं और ध्यान भी नहीं देते यह आप किस काम की है और क्या क्या यह आप परमिशन मांग रही है. ऐसे में आपके फोन से जानकारी लीक हो सकती है और आपको बाद में पछताना पद सकता है. ऐसा ही एक मालवेयर सामने आया है जो आपकी बैंकिंग ऐप से डाटा चुराता है.
क्या है यह मालवेयर
मालवेयर एक फ़्लैश प्लेयर के रूप में फोन में इनस्टॉल होता है फिर आपके फोन से जरुरी जानकारी चुरा कर सर्वर को भेज देता है. क्विकहील के मुताबिक Android.banker.A2f8a नाम से एक फर्जी फ्लैश प्लेयर एप के जरिए फैल रहा है.
कैसे काम करता है यह मालवेयर
आपके फोन में यह पहले चुपके से इनस्टॉल हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है. उसके बाद येबैंक ऐप को टारगेट करता है और आपको बैंक के जैसा ही नोटिफिकेशन भेजता और यूजर धोखा खा कर नोटिफिकेशन पर क्लिक करता है और उसकी जरूरी जानकारी हैकर के पास चली जाती है.
इन बैंकों की ऐप से चुरा सकता है डाटा
रिपोर्ट्स के अनुसार यह मालवेयर लगभग 232 बैंकों की ऐप को टारगेट बना चुका है जिनमें मोबाइल बैंकिंग, एक्सिस मोबाइल, SBI पर्सनल, ICICI बैंक, IDBI बैंक, बड़ौदा एमपासबुक और यूनियन बैंक के एप्स शामिल हैं.
जल्दी करो, एक टास्क पूरा करने पर 5000 रुपए मिल रहा है, पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करें.
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...