हेट स्टोरी 4 की नयी गाना रिलीज़, सारी हदें पार कर दी उर्वशी
कुछ ही दिन पहले हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जो इंटरनेट पर वायरल हो गया था, कुछ ही दिन बाद फिल्म का गाना 'आशिक बनाया आपने' इंटरनेट पर वायरल हुआ और अब हेट स्टोरी का एक और गाना रिलीज़ हुआ है।
इस गाने का नाम 'बूँद बूँद' है और यह गाना भी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
5000 रूपये पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
इस गाने मे उर्वशी रौतेला और विवियन डिसेना रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म मे उर्वशी के अलावा इहाना ढिल्लों भी हैं जो उतनी ही आकर्षक लग रही हैं।
फिल्म के पहले गाने की तरह ही इस गाने मे भी उर्वशी बोल्ड अंदाज़ मे नज़र आई हैं। दर्शकों को फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतेज़ार है, आपको बता दें यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।
5000 रुपए पाने के लिए प्लेस्टोर से Gazab Money एप्लीकेशन इनस्टॉल करो.
loading...